Virat Kohli wants to learn the Rubik’s Cube technique from ‘Mr Perfectionist’ Aamir Khan. After spending a wonderful evening together Kohli took to social media and expressed his wish of learning the Rubix cube technique. On the chat show hosted by Aamir Khan, Kohli also went on to reveal that Pakistan’s pace bowler, Mohammad Amir, is the toughest he has faced so far.
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली आमिर खान से एक ख़ास तकनीक सीखना चाहते हैं आमिर ने ट्विटर पर आमिर के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आमिर खान के साथ चैट करके मजा आया। वे बहुत विनम्र हैं। मुझे उनसे रूबिक क्यूब तकनीक सीखनी है।'विराट ने इस चैट शो में यह भी बताया कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के सामने उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी होती है।